घरघोड़ा नगर में गन्दगी का अंबार, मौसमी बीमारी डेंगू मलेरिया से जिला हाई अलर्ट पर ?

Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ जिला डेंगू मलेरिया को लेकर हाई अलर्ट पर वही जिम्मेदार अधिकारी अराम से सरकारी बंगलों में प्रदत्त सुविधाओं का आनंद ले रहे है ? हाल ऐ सुरत पर बंया क्या करें, जब तंत्र ही मंत्र जाप के शोर से जागती हो, घरघोड़ा नगर पालिका अधिकारी साफ सफाई के मामले में बेआबरू हुए बैठे है।

आखिर इंतज़ार उस मंजर का हो रही जब बीमारी महामारी बनकर शहर वालों को अपने चपेट में लेकर तांडव करने लगे, शासन प्रशासन से उम्मीद रखना अपने परिवार के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की तरह है इस लिए आमजन स्वयं जागरूक बने अपने आसपास सफाई रखे मच्छरदानी का उपयोग करें छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें बरसात में भीगने से बचायें, पानी उबालकर पीये किसी भी तरह के शरीर पर लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डाॅक्टर के पास जायें जैसा की हाल के दिनों में जिले में डेंगू की अप्रत्याशित रूप से शिकायत मिल रही है यह चिंता का विषय है नगर के जिम्मेदार अधिकारियों को वार्ड वार्ड निरीक्षण करना चाहिए जो शिकायत मिल रही है शहर के पन्द्रह वार्डों में सफाई की आवश्यकता है, नालियों की सफाई कर उचित पानी निस्तारित की व्यवस्था के साथ साथ बरसात के मौसम में उगने वाले घांस की सफ़ाई करना क्योंकि इन जगह मे ज्यादातर मच्छर पनपते है। दवाइयों का हर हफ़्ते छिड़काव हर वार्ड के साथ बाजारों चौक चौरह के आसपास करना नित्यांत अतिआवश्यक है। नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी नगर को सुव्यवस्थित रखने के लिए ही शासन नियुक्त करती है, जो वर्तमान में नग्ड़य सिध्द हो रहे है? बरसात का पानी घरों के भीतर से होते हुए सड़क पर बहती रहती है इसका जिम्मेदार कौन ? नालियों पर अतिक्रमण कर जाम किया जा रहा इस पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी किसकी ? बाहर से कोई आकर व्यवस्था सुधार या विकास नीव रखेगा चौपट राजा अंधेर नगरी की तरह पुरा सिस्टम सुस्त पढ़ा है इधर डेंगू बुखार मलेरिया के डर से नगरवासी सहमे हुए है, अब प्रशासन हरकत में आयेगी या इंतजार करेगी महामारी का आगे देखते है होता क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *