घरघोड़ा नगर में प्याऊ नहीं, प्यासे भटकते लोग
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। नगर में दूरदराज के ग्रामीण अपने अनेक कार्यों के लिए यहां आते हैं लेकिन इतने बड़े नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए एक भी प्याऊ नजर नहीं आता जिस कारण उन्हें होटलों में मिन्नतें कर पानी पीना पड़ता है या फिर पैसे खर्च बंद बोतल का पानी पीकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है इससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग को ज्यादा परेशानी होती हैं, उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। नगर में नगर पंचायत क्षेत्र में सफेद खद्दरधारी नकाबपोश नेताओं के अलावा कई सामाजिक संगठन कुकुरमुत्ते की तरह आते हैं परंतु उन्हें केवल विभिन्न अखबारों में अपना फोटो छपवाने और सुर्खियां बटोरने से ही फुर्सत नहीं है। नगर पंचायत का ध्यान इसलिए ऐसे कार्यों के लिए इसलिए नहीं जाता क्योंकि पियाऊ खुलवाने से कुछ फायदा नहीं है। यह उन्हीं कार्यों में हाथ डालना पसंद करते है। जिसमें कुछ आय का जुगाड़ जुड़ा हुआ हो पूर्व में नगर के एक दो लोग द्वारा गर्मी के दिनों में भी पियाऊ जरूर खुलवाया जाता रहा। जिनको आज भी लोग याद करते हैं वैसे वह कहने को तो एसडीम साहब के कार्यालय के सामने शीतल पेय जल प्रदान कर लोगों की प्यास बुझाने के वास्ते एक मशीन की व्यवस्था की गई है लेकिन वह बने है केवल गुड़ाखू करने वालों का काम आता है क्योंकि वहां आसपास गंदगी के कारण उसके पानी को लोग पीने के लिए उपयोग नहीं करते या फिर उसके मशीन को बंद कर दिया जाता है जिस कारण वह गर्म पानी उगलता है नगर पंचायत इस और शीघ्र ध्यान दें।
क्या कहते हैं सीएमओ हमारे हमारे द्वारा दूरभाष से चर्चा करने पर उन्होंने कहा अतिशीघ्र बस स्टैंड में तथा तहसील ऑफिस के सामने प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी।
- नगर पंचायत, घरघोड़ा