कन्या शाला में मतदान दिलाने संकल्प के साथ परीक्षा तनाव को दूर करने पालक सम्मेलन
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला घरघोड़ा में 30 अप्रैल को जिला कार्यालय के मार्गदर्शन में पालकों छात्राओं के मध्य परीक्षा फल को लेकर उपजती तनाव को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रतिकूल परीक्षा फल को लेकर विद्यार्थी तनाव ग्रस्त रहते हैं एवं कभी कभी आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं।इसको लेकर विद्यालय परिसर में आज कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें संस्था के प्रभारी प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा ने शासन द्वारा परीक्षा प्रक्रिया को लेकर शासन द्वारा किए जा रहे सरलीकरण , सफलता के विविध अवसर उपलब्ध करने की योजना, दक्षता के आधार पर नौकरियों में समान अवसर की उपलब्धता पर अपना उद्बोधन दिया।
पालकों से अनुरोध किया की परिवार में अपने बच्चों से सौहार्द वातावरण बनाए रखें एवं शिक्षा प्राप्ति में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी स्थापित करें।बोर्ड परीक्षा प्रभारी व्याख्याता विजय पंडा ने विगत वर्षों में छात्राओं द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर एवं दक्षता प्राप्त छात्राओं को प्राप्त सेवा का अवसर का विवरण देते हुए कहा की छात्राओं के सम्मुख चुनौतियों के अवसर आते हैं एवं उसको धैर्य पूर्वक सामना करना है जिसमे पालकों का सहयोग आवश्यक बताया।
उनके द्वारा परीक्षा में सफलता के बिंदुओं को छात्राओं पालकों के सम्मुख रखा गया। माध्यमिक खंड के शिक्षक विजय पंडा ने कहा की जीवन के धरातलीय भूमि पर परीक्षा में प्राप्त अंक ही पर्याप्त नहीं हैं। छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए विविध प्रकार के कौशल प्राप्त करने होंगे।हताशा एवं कम प्राप्त अंको की कुंठा से बाहर आकर राष्ट्र सामाजिक परिवेश में अपनी भूमिका स्थापित करना भी शिक्षा का उद्देश्य हो सकता है जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त सेवा निवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद पटनायक ने अपने उद्बोधन में छात्राओं पालकों का उत्साहवर्धन करते हुए परीक्षा परिणाम को स्वीकार करते हुए कदम बढ़ाते रहने की बात कही जिसका अंतिम परिणाम प्रयास को सफलता में बदल देता है।परीक्षा कठिन लगती है किंतु इसे उत्सव के रूप में लेने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सानोद गुप्ता ने पालकों छात्राओं का आभार व्यक्त कर दसमी एवं बारहवीं परीक्षा परिणाम अच्छे आने का विश्वास व्यक्त कर जीवन की प्रत्येक परीक्षा में छात्राओं को सफल होने की बात कही।परीक्षा में सफलता के उपायों से भी इन्होंने मंच को अवगत कराया।इस अवसर पर ग्रामीण अंचलों से भी पालकों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम के पश्चात क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए सामूहिक संकल्प लिया गया एवं इसके लिए अपने स्तर पर लोगों को मतदान करने के लिए उत्साहवर्धन भी किए जाने का निर्णय लिया।कार्यक्रम के दौरान आचार संहिता का विशेष ध्यान रखा गया।