संकुल केंद्र रायकेरा में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में राज्य शासन, जिला प्रशासन रायगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार विद्यालय प्राचार्य एस. के. करण के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 6 अगस्त 2024 को पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सहोद्रा रठिया,विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्षा श्रीमती कुमुदिनी राठिया, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री नेत्रानंद नगेसिया सरपंच श्री चरण सिंह सिदार श्रीमती दूतिका राठिया सरपंच साल्हेपाली, उप सरपंच चोटीगुड़ा, सभी संकुल परिवार तथा पालकों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत वीणा वादिनी मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर, दीप प्रज्वलितकर किया गया, उपस्थित सभी अतिथियों एवं पालकों का स्वागत आरती, तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदायकर किया गया| तत्पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री राम कुमार पटेल ने पालक शिक्षक मेगा बैठक का मूल उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय स्थापित करना है पालकों से 14 बिंदुओ की विस्तृत चर्चा की गई, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक लोचन प्रसाद पटेल ने अपने शाला के विभिन्न उपलब्धियां के बारे में बताते हुए शाला में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदाय की, संकुल शैक्षिक समन्वय श्री दशरथ साव ने शासन द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न योजनाओं एवं नई शिक्षा नीति की विस्तृत जानकारी प्रदान की, संकुल प्राचार्य श्री शैलेंद्र कुमार कर्ण ने पालक शिक्षक मेगा बैठक के उद्देश्य एवं उसके विभिन्न बिंदुओं पर पालकों के साथ विस्तार से चर्चा की उन्होंने पालकों से कहा कि वह अपने बच्चों को समय दे और उनके साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुने और समस्याओं को दूर कर और उनका मनोबल बढ़ाएं, मुख्य अतिथि श्रीमती सहोद्रा राठिया ने कहा कि पालक एवं शिक्षक दोनों विद्यार्थियों के बीच की कड़ी होते हैं पालकों को चाहिए कि जब उनके बच्चे विद्यालय से घर आये तब उसकी कॉपी चेक कर आज क्या पढ़ाई हुई उसके बारे में विस्तृत जानकारी लेने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और उनकी समझ बढ़ेगी| विषय विशेषज्ञ रिटायर्ड शिक्षक श्री मारचंद राठिया ने अपना विचार व्यक्त कर कहा कि अनुशासन में रह कर ही अच्छे नागरिक बना जा सकता हैं| बैठक का मूल उद्देश्य पालकों एवं शिक्षकों के मध्य समन्वय स्थापित करना, पालकों का उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद करना एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में पालकों को अवगत कराना| एक पेड मां के नाम अंतर्गत 25 पौधों का पौधारोपण किया गया| कार्यक्रम के अंत में सभी निरक्षरों को साक्षर बनाने हेतु उल्लास शपथ कराकर पालकों को जागृत किया गया,सभी अतिथियों एवं पालकों को पेन गिफ्ट प्रदाय कर स्वल्पाहार कराया गया, कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री रूद्र प्रताप पुरसेठ शिक्षक माध्यमिक शाला रायकेरा ने किया| कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अलमा सोरेंग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, खेम सिंह राठिया, गोकुल कुमार नायक, देवघर सिंह, कु. तनुजा यादव,टिकेश प्रधान, विजय साहू, दयासागर देहरी, दिनेश्वर प्रसाद कुर्रे, गोविंद राम पटेल,भंवर सिंह सिदार, डमरूधर पैंकरा, प्रशांत बेहरा, खेम सागर पैंकरा, हेमसागर ठाकुर, जनसाय सिदार, यमुना बरिहा, मुरलीधर साहू, रमन गुप्ता, श्रीमती सीता राठिया, हितेश्वर कुमार निषाद, जग्गू राठिया, ललित सिदार एवं संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं की महत्वपूर्ण भूमिका रही |