दुर्गूकोंदल के नौजवानों और 178वी बटालियन बीएसएफ के जवानों के बीच फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन
दुगूकोदल। 22 सितंबर 2024 विकासखंड दुर्गुकोदल अंतर्गत दुर्गकोंडल के खेल मैदान में नौजवानों और 178 बटालियन के जवानों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नौजवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में 178 वाहिनी के श्री शैलेंद्र शर्मा (द्वितीय कमांडेंट अधिकारी) , श्री गुरु चरण सिंह (डेप्युटी कमांडेंट) ,श्री विजय दत्त (सहायक कमांडेंट) व थाना प्रभारी श्री योगेश सोनी उपस्थित रहे।नौजवानों ने अपना सहयोग प्रदान कर मैच को अंतिम क्षणों तक रोमांचक बनाए रखा। यह मैच नौजवानों और जवानों के बीच आपसी मैत्री और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सफल रहा। प्रतियोगिता का उद्देश्य वाहिनी स्तर पर एक मिश्रित टीम तैयार करना था, जिसमें जवान और स्थानीय नौजवान टीम का हिस्सा बनें।मैच के बाद, श्री शैलेंद्र शर्मा (द्वित्य कमान अधिकारी) ने सभी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें अन्य खेल जैसे वॉलीबॉल, खो-खो में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “यह आयोजन नौजवानों और सुरक्षा बलों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हमें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को आयोजित करने की प्रेरणा देता है।”इस आयोजन की सफलता ने नौजवानों और सुरक्षा बलों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह आयोजन न केवल खेल के माध्यम से नौजवानों को प्रेरित करता है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी मदद करता है।