बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा नेता कैलाश नाग की हत्या
बीजापुर। बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता कैलाश नाग (40) की हत्या कर दी। इससे पहले नक्सलियों ने जांगला के भूरीपानी और कोकटमेंटा में वन विभाग के काम में लगी जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। यह गाड़ियां कैलाश नाग की ही थी। जानकारी के अनुसार मृतक भाजपा नेता कैलाश नाग जांगला के निवासी और भाजपा में व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष थे।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मंगलवार को कैलाश का जांगला से अपहरण कर लिया था। इसके बाद उन्होंने कोटमेट्टा गांव में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। समाचार लिखे जाने तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जांगला थाना क्षेत्र के कोटमेट्टा के जंगलों में स्मॉल एक्शन की टीम के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। प्रकरण के बाद पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है।
इस समय नक्सलियों का टीसीओसी माह चल रहा है। पूर्व में भी टीसीओसी के दौरान नक्सली बड़े हमले करते रहे हैं। यह फरवरी से जून-जुलाई तक चलता है। इस दौरान नक्सली आक्रामक होते हैं। नक्सलियों की यह मंशा रहती है कि फोर्स व आम लोगों पर हमला कर अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाकर दहशत फैलाने का प्रयास करें।