8 लाख का इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, ताड़मेटला हमले में था शामिल, 76 जवान हुए थे शहीद
कोंटा। नक्सलियों की बटालियन नंबर एक कंपनी नंबर दो में सक्रिय कमांडर नागेश उर्फ एर्रा ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस पर छग शासन द्वारा आठ लाख रुपए का इनामी घोषित था। इसके आत्मसमर्पण कर देने से सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों के अमानवीय विचारधारा छोड़ मुख्यधारा में लौटे 38 वर्षीय नक्सली कमांडर नागेश उर्फ एर्रा निवासी मंगलगुड़ा, थाना किस्टाराम को समर्पण कराने में सुकमा पुलिस की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उत्तम प्रताप सिंह बस्तर फाईटर जिला सुकमा तथा एसडीओपी दोरनापाल निशांत पाठक एवं रक्षित निरीक्षक रवि उपाध्याय के समक्ष बिना हथियार के नक्सली कमांडर ने आत्मसमर्पण किया है।
10 बड़ी घटनाओं में था शामिल
गोलापल्ली और मराईगुड़ा के बीच सड़क काटने, मुकरम और ताड़मेटला के बीच एम्बुश लगाकर फायरिंग करने, मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद एवं जिला बल के 12 जवान घायल के घटना में शामिल, ग्राम तिम्मापुरम के जंगल में हुए मुठभेड़ में दो जवान शहीद 8 जवान घायल में शामिल, ग्राम टेटेमड़गू और पालोड़ी के बीच मुठभेड़ में शामिल, ग्राम पिड़मेल और एंटापाड़ के बीच मुठभेड़ में 6-7 जवान शहीद, पोटकपल्ली और डब्बामरका मुठभेड़ में व कोत्ताचेरू और भेज्जी मुठभेड़ में 12 जवान शहीद, ग्राम बुर्कापाल मुठभेड़ में 25 सीआरपीएफ जवान शहीद व जिला बल के 3 जवान शहीद तथा लगभग 18 हथियार लूटने में शामिल, ग्राम टोण्डामरका मुठभेड़ एवं दारेली और इत्तागुड़ा मुठभेड़ जैसे दस बड़े नक्सल घटनाओं में शामिल था।