घड़ी की तरह कलाई पर पहन सकते हैं मोटोरोला का स्मार्टफोन

Spread the love

फोन कलाई के चारों ओर रैप हो जाएगा , कंपनी ने इसे सबसे पहले 2016 में पेश किया था

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए नया डिवाइस पेश करने की तैयारी में है। मोटोरोला को लगता है कि भविष्य में लोग फोन को अपनी कलाई पर पहनेंगे। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान मोटोरोला ने एक नया बेंड फोन दिखाया है, जो आपकी कलाई के चारों ओर रैप हो जाएगा।

इस इवेंट के दौरान मोटोरोला के एक प्रतिनिधि ने दिखाया कि कैसे फोन कलाई के चारों ओर रैप हो जाएगा या मेज पर खड़े होने के लिए विभिन्न तरीकों से झुक सकता है। जब फोन को कलाई के चारों ओर लपेटा जाता है, तो जानकारी प्रदर्शित करने का तरीका बदल जाता है। उदाहरण के लिए, ऐप्स स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देते हैं। वह मैकेनिज्म जो फोन को मोड़ने की अनुमति देता है, उसे मोटोरोला प्रतिनिधि द्वारा ह्यूमन स्पाइन के समान बताया गया है।

वीडियो कॉल किया जा सकता है स्क्राॅल
एडेप्टिव डिस्प्ले ऊपरी आधे हिस्से को ऊपर की ओर मोड़ सकता है, जिससे एक घुमावदार 4.6-इंच डिस्प्ले बनता है जो सोशल फ़ीड या वीडियो कॉल को स्क्रॉल करने के लिए बिल्कुल सही साइज़ का होता है। डिजाइन की बात करे तो आपको फोन के बैक पर कपड़े का एलीमेंट मिलता है, जिससे इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसके डिस्पले को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। पता चला है कि जब आप इस डिवाइस को सीधा रखते हैं तो इसका डिस्प्ले 6.9 इंच का होता है। वहीं अगर आप इसे मोड़ते हैं तो इसकी साइज 4.9 इंच तक कम हो जाती है। इसे इतना बेंड किया जा सकता है कि आप इसे अपने हाथों में घड़ी या बैंड की तरह पहन सकते हैं।

लांचिंग की अभी तारीख तय नहीं
इसकी मदद से कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर अनुभव दे सकेगी। अब देखना ये है कि कंपनी कब इस फोन को मार्केट में ला सकती है। बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले 2016 में ये हाथ में पहने वाला फोन पेश किया था, जिसे रिस्ट फोन कहा जाता है। लेकिन उसके बाद डिवाइस पर कोई जानकारी नहीं दी गई थी। मगर अब मोबाइल कांग्रेस में फोन को दोबारा दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *