कई म्युचुअल फंड स्कीम दे रही 3 साल में पैसे डबल और 10 साल में 10 गुना रिटर्न
कई म्युचुअल फंड स्कीम लगातार रिटर्न चार्ट पर अव्वल
नई दिल्ली (एजेंसी)। इस समय बाजार में कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जो अपने लॉन्च के बाद से ही साल दर साल निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं। इन्होंने साल दर साल निवेशकों को लगातार मुनाफा दिया है। इन स्कीमों ने 3 साल में पैसे डबल कर दिए, वहीं, 5 साल में 5 गुना और 10 साल में 10 गुना तक मुनाफा दिया है। ये म्युचुअल फंड स्कीम लगातार रिटर्न चार्ट पर अव्वल हैं। अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतरीन स्कीम खोजने में सफल हो जाते हैं तो आपका पैसा साल दर साल तेजी से बढ़ता जाता है। वैसे बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जो अपने लॉन्च के बाद से ही साल दर साल निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं। इसी में एक है स्मॉलकैप फंड कैटेगरी की स्कीम निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड इस फंड के लॉन्च हुए 11 साल हो चुके हैं और तब से लेकर अबतक इसने 28 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। इस फंड की खासियत यह है कि इसने निवेशकों के पैसों को साल दर साल डबल, ट्रिपल या 10 गुना तक बढ़ा दिया है।
क्या कहते हैं आंकड़े
आंकड़ों से साफ है कि ये स्मॉलकैप कैटेगरी में आने वाला म्युचुअल फंड अपने लॉन्च के बाद से ही रिटर्न मशीन साबित हुआ है। इस स्कीम में 100 रुपये मंथली एसआईपी भी कर सकते हैं। वहीं, लम्प सम के लिए कम से कम 5000 रुपये जरूरी हैं। 30 जून 2024 तक स्कीम का कुल एसेट्स 56469 करोड़ रुपये था, वहीं एक्सपेंस रेश्यो में 1 फीसदी से कम 0.64 फीसदी है।
कहां लगाती है आपके पैसे
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड निवेशकों के पैसों को फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर सेक्टर में प्रमुखता से निवेश करती है। इसके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स, किर्लोस्कर ब्रदर्स, अपार इंडस्ट्रीज, तेजस नेटवर्क, भेल, एमसीएक्स, एलांटस बेक इंडिया, एसबीआई, डिक्सन टेक्नोलॉजीजसे शेयर शामिल हैं।
10 साल में सब पर भारी ये 5 म्यूचुअल फंड
3 साल में पैसे डबल, 5 साल में 5 गुना और 10 साल में 10 गुना
- क्वांट स्मॉल कैप : क्वांट स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 29 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद 1.25 करोड़ रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ।
- निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड : निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 28.4 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद 1.20 करोड़ रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ।
3 एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड : एचएसबीसी स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24.30 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 1 करोड़ रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ। - एसबीआई स्मॉल कैप फंड : एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 94 लाख रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ।
- मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड : मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 94 लाख रुपये मिल गए, जबकि कुल निवेश 25 लाख रुपये हुआ।