महंगा हुआ मोबाइल रिचार्ज…जियो-एयरटेल-वोडाफोन- आइडिया की बढ़ी दरें
नई दिल्ली। रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ महंगे कर दिए हैं। तीनों बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों रिचार्ज के दाम में इजाफा कर दिया है। नए रिचार्ज प्लान 25 फीसदी तक महंगे हो गए हैं और 3 जुलाई 2024 से लागू हो गया। पहले की तरह ही तीनों कंपनियां अलग-अलग बंडन प्लान ऑफर करती हैं और ये मंथली, क्वार्टली व ऐनुअल वैलिडिटी के साथ आते हैं। जियो के सबसे किफायती मंथली रिचार्ज प्लान की कीमत अब 155 से बढ़कर 199 रुपए हो गई है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 300एसएमएस और 2जीबी 4जी डेटा मिलता है। बता दें कि यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए जो हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं और उन्हें ज्यादा मोबाइल डेटा की जरूरत नहीं पड़ती।
अब मिनिमम रीचार्ज-199
बता दें कि चाहें आप एयरटेल, जियो और वीआई ग्राहक हों लेकिन आपको फोन नंबर एक्टिव रखने और कॉल करने के लिए कम से कम 199 रुपए खर्च करने होंगे। इससे पहले जियो 155 रुपए, एयरटेल 179 रुपए का रिचार्ज ही करना होता था। एयरटेल और जियो यूजर्स के लिए ये नए रिचार्ज प्लान 3 जुलाई से उपलब्ध होंगे जबकि वीआई यूजर्स के लिए 4 जुलाई से नए रिचार्ज उपलब्ध होंगे।
199 रुपए वाला एयरटेल प्रीपेड प्लान
एयरटेल ने भी अपने सबसे सस्ते 179 रुपए वाले मंथली प्रीपेड प्लान का दाम बढ़ाकर 199 रुपए कर दिया है। इस प्लान में भी जियो वाले फायदे ही मिलते हैं। एयरटेल के इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2जीबी 4जी डेटा और 100एसएमएस हर दिन मिलते हैं। उन लोगों के लिए यह प्लान एकदम परफेक्ट है जो सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए सिम कार्ड यूज करते हैं। वोडाफोन-आइडिया के सबसे किफायती मंथली रिचार्ज प्लान की कीमत भी 199 रुपउ है। वोडाफोन आइडिया के भी प्लान में जियो और एयरटेल की तरह 2 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है।
ग्राहकों को इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300एसएमएस ऑफर किए जाते हैं।
महंगा हो जाएगा मोबाइल टैरिफ
जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने जुलाई से मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट का इस्तेमाल करना महंगा कर दिया है। जियो और एयरटेल की मोबाइल दरें तीन जुलाई से महंगी हो जाएंगी। वोडाफोन आइडिया भी 4 जुलाई से टैरिफ महंगा कर देगा।