महापौर ढेबर ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
रायपुर के विकास के मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा
रायपुर। नगर निगम के महापौर एजाज़ ढेबर ने नागपुर प्रवास के दौरान केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके निज निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने रायपुर के विकास के मुद्दों पर चर्चा की।
नागपुर प्रवास के दौरान महापौर एजाज ढेबर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर में गौरवपथ रोड, तेलीबांधा से टाटीबंध रोड तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए उचित धन राशि प्रदान करने का आग्रह किया। श्री ढेबर ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि फ्लाईओवर निर्माण से रायपुर की जनता को विशेष सुविधा होगी। यही नहीं, लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। खासकर भिलाई और महासमुंद की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए फ्लाईओवर बेहद कारगर सिद्ध होगा। रायपुर के विकास एवं जन सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए महापौर एजाज ढेबर ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लाइट बुलेट ट्रेन के एमओयू के संबंध में भी चर्चा की। विदित हो, पिछले दिनों मास्को में हुए इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट मीट में मास्को के मेयर एवं ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ लाइट बुलेट ट्रेन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये जाने के मामले को लेकर विपक्ष ने महापौर एजाज ढेबर पर आरोप भी लगाए थे। इनका जवाब महापौर की ओर से दिया गया।