छत्तीसगढ़ चेंबर और एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान,मनमोहन अग्रवाल, ने बताया कि बताया कि चेंबर भवन आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन बैठक में श्री मनीष अग्रवाल जी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने एक्सपोर्ट पर उपस्थित व्यापारिगणों को विस्तृत जानकारी दी।
मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के संयोजक और युवा चेंबर महामंत्री श्री कांति पटेल ने बताया कि आज चौधरी देवीलाल उद्योग भवन में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा एमएसएमई विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापुर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री पटेल जी ने बताया कि आज कार्यक्रम में श्री मनीष अग्रवाल जी ने उपस्थित व्यापारियों एवं पदाधिकारियों को निर्यात से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी जो व्यापार एवं उद्योग जगत के विकास लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। श्री पटेल जी ने चार दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एमएसएमई विभाग के समस्त पदाधिकारी एवं विशेषज्ञों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर चेंबर उपाध्यक्ष जय नानवानी, संगठन मंत्री महेंद्र बागरोडिया, मंत्री निलेश मूंदड़ा, राजेंद्र खटवानी, दिलीप इसरानी, युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश भानुशाली, समीर वंश्यानी, मोहन वल्यानी, मंत्री जयराज गुरनानी, युवा कैट अध्यक्ष अवनीत सिंह, सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।