छत्तीसगढ़ चेंबर और एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में 21 जनवरी मंगलवार को चौधरी देवीलाल उद्योग भवन में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 24 जनवरी तक विभिन्न विषयों पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत में चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने उपस्थित सभी व्यापारियों और पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर एम. राजीव, अधीक्षक केंद्रीय जीएसटी विभाग और अभिनव दास , प्रबंधक एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर दुर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक और युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि यह कार्यक्रम एमएसएमई से संबंधित नई औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए तकनीकी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में अभिनव दास ने व्यापारियों को औद्योगिक इकाइयों के लिए तकनीकी जानकारी दी, जबकि एम. राजीव ने जीएसटी और ई-वे बिल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और उपस्थित व्यापारियों के सवालों का समाधान किया।
कार्यक्रम में चेंबर के उपाध्यक्ष जय नानवानी, मंत्री राजेंद्र खटवानी, दिलीप इसरानी, संगठन मंत्री दीपक विधानी, युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, उपाध्यक्ष जयेश पटेल, युवा कैट अध्यक्ष अवनीत सिंह, योगेश भानुशाली, जयराज गुरनानी, नितिन गोवानी, टेकराम सिन्हा, ललित कुमार महेश्वर, माला गुप्ता, आनंद कुमार गुप्ता, नरेश कुमार पटेल, प्रथम तलरेजा, दीपक नानवानी, सुभाष अग्रवाल, रौनक पटेल, निकुल पटेल, नरेश कुकरेजा, अजय अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, दर्शन जावेरी, राकेश लालवानी, नागेंद्र तिवारी, नरेंद्र सिंह, तरुण सरकार, नवीन जालान, पायल कन्नौजे, यश नानवानी, आदित गंगवानी, संदीप अग्रवाल, रमेश चंद जैन सहित कई व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।