बरौद उपक्षेत्र की महिला मंडल भजन मंडली टीम की सर्वत्र की जा रही सराहना
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता) दुर्गा की भक्ति में बरौद उपक्षेत्र की महिला मंडल ने नौ दिनों तक गीतों की श्रृंखला अनवरत जारी रखी फिल्मी धूनों की पैरोडी में विभिन्न वाद्ययंत्रों के सहारे एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर मां दुर्गा की शक्ति की भक्ति में गजब का समां बांधी गीत संगीत सुनकर श्रद्धालुओं को भी मौके पर झुमने को विवश होना पड़ता था ऐसा लगने लगा कि मानों किसी दीगर स्थानों से महिला मंडल को मां दुर्गा की अराधना के समिति द्वारा आमंत्रित किया गया हो इस समिति की अनुगुंज समीपस्थ ग्रामों में जहां तक गई लोग अपने उसी स्थान से पूरी तन्मयता से सुनते रह जाते थे लोग पूछने लगे थे कि कहां से आमंत्रित किए है माता की जगराता अराधना करने वाले महिला मंडली की टीम के बारे में जब उन्हें वास्तविकता बताई जाती थी कि यह गीत संगीत बरौद उपक्षेत्र महिला मंडल टीम के द्वारा प्रस्तुतिकरण की जा रही है तब सहसा विश्वास ही नहीं होता था इतना ही नहीं कालोनी की शताधिक महिलायें गरबा नृत्य करने गीत गाने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ ही सांस्कृतिक धार्मिक और संस्कार में कोई किसी से कम नहीं है पूरे नौ दिनों तक शारदीय नवरात्र पर महिला मंडल की भजन मंडली द्वारा भक्ति गीतों का संगीत के साथ प्रस्तुतीकरण की उपक्षेत्र में सराहना की जा रही है!