February 21, 2025

लीजेंड 90 लीग : राजस्थान किंग्स ने दुबई जाइंट्स पर दर्ज की शानदार जीत

0
555
Spread the love

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित लीजेंड 90 लीग के दूसरे दिन का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक और थ्रिलिंग रहा। राजस्थान किंग्स और दुबई जाइंट्स के बीच खेले गए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान किंग्स ने 4 रन से दुबई जाइंट्स को हराया। राजस्थान किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत कुछ खास नहीं की। ल्यूक फ्लेचर की दूसरी गेंद पर गौरव तोमर अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन फिल मस्टर्ड ने दूसरे छोर से खेल को संभाला। जय किशन कोशवाल के साथ उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन छठे ओवर में रवि बल्हारा ने 22 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर मस्टर्ड को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद राजस्थान किंग्स की पारी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। अंत में रजत सिंह ने 18 गेंदों में 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को 111 रनों तक पहुंचाया।
गेंदबाजाें ने बड़ा स्कोर बनाने से रोका : दुबई जाइंट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में रिचर्ड लेवी का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन केविन ओ ब्रायन ने 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में रखा। लेकिन राजस्थान किंग्स की कसी हुई गेंदबाजी ने दुबई जाइंट्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया। किथुरुआन विथांगे ने 25 रन जरूर जोड़े, लेकिन टीम धीमी बल्लेबाजी के कारण 4 रन से मैच हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *