प्रज्ञा विद्या पीठ स्कूल घरघोड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर से प्राप्त निर्देशानुसार, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ, जितेन्द्र कुमार जैन एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में एवं न्यायाधीश महोदया श्रीमती चंद्रकला देवी साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 09 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रज्ञा विद्या पीठ स्कूल घरघोड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायाधीश महोदया चंद्रकला देवी साहू सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को विधिक सेवा दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 , एवं नालसा के नि:शुल्क हेल्प लाइन नंबर 15100 तथा बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्रीमति चंद्रकला देवी साहू अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व व नशा से दूर रहने एवं सायबर अपराधों से जुड़ी जानकारी व इसके बचाव के उपायों के बारे में बताते हुए वाहनों के उपयोग व यातायात के नियमों एवं नए कानून के बारे में तथा बच्चों के अधिकारों में जैसे बच्चों के सुरक्षा, स्वास्थ्य, और शिक्षा का अधिकार शामिल है बच्चों के अधिकारों में सामाजिक सुरक्षा का अधिकार भी शामिल है। उन्होंने बताया कि बच्चों के विकास के लिए शिक्षा, खेलकूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक गतिविधियां, सूचना प्राप्त करना, विचारों की चेतना, और धर्म की आज़ादी जैसे अधिकार शामिल है इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य सु श्री आरती गुप्ता जी एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाए, छात्र-छात्राए, आरक्षकगण, न्यायालयीन स्टाफ, एवं पी.एल.वी. उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *