कंगना का बजा डंका, 74 हजार 755 वोटों से दर्ज की जीत
नई दिल्ली। कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ा. राजनीति में एक्ट्रेस ने पहली बार कदम रखा , बावजूद इसके उन्होंने 74 हजार 755 वोटों से जीत दर्ज की है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो अब तक जैसे हर चीज अकेले ही मैनेज करती आई हैं, आगे भी इसी तरह से काम करेंगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब सिर्फ एक फिल्म अभिनेत्री नहीं बल्कि ऑफिशियली राजनेता भी बन गई हैं.
कंगना ने पहली बार में ही जबरदस्त मार्जिनवाले वोटों से जीत दर्ज की है. अब वो इस जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए तैयार हैं. कंगना ने अपनी जीत पर एक्साइटमेंट शो किया. वहीं बताया कि कैसे वो अब राजनीति और एक्टिंग करियर दोनों में साथ साथ काम करेंगी. कंगना बोलीं- सच कहूं तो, मैं मोदीजी की सेना में शामिल होकर सातवें आसमान पर हूं. वो हमारे लिए सबसे प्रमुख हैं, जो सबकुछ हैंडल करते हैं. वो हमारी प्रेरणा हैं, हम उन्हीं के पदचिन्हों पर ‘चलना चाहते हैं, जब आप ऐसी पार्टी के पार्ट हो, तो आप क्वीन बनने का सोचते भी नहीं है. अब तक मैंने अपनी शर्तों पर ही जिंदगी जी है, लेकिन अब मैं इस माहौल का हिस्सा हूं तो मैं सब सोच कर ही आगे बढूंगी. मैं पूरी तरह तरह से तैयार हूं उरा पार्टी का हिस्सा बनने के लिए जिससे 70 करोड़ से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं.