जेपी अत्रे क्रिकेट टुर्नामेंट : छत्तीसगढ़ के लिए संगीत सोनी ने बनाए 73 रन, सात विकेट से जीता बड़ौदा
रायपुर। 29 वीं अखिल भारतीय जे पी अत्रे क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन 10 से 20 सितंबर तक मोहाली, पंचकुला तथा पटियाला में जारी है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा मैच 18 सिंतबर बुधवार को पटियाला में बड़ौदा के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरो में 9 विकेट खोकर 242 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से संगीत सोनी ने 73 रन तथा तन्मय शर्मा ने 36 रनों का योगदान दिया। बडौदाकी ओर से जय अभाले तथा राजकुमार पटेल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बडौदा की टीम ने 41.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। बडौदा की ओर से पी कोहली ने नाबाद 74 रन तथा आर्य पगार ने 59 रनों की पारी खेली। छत्तीसगढ़ की ओर से देव आदित्य सिंह, ऐश्वर्य तथा मनराज ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। बडौदा ने मैच 7 विकेट से जीत लिया।