भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराकर 4-1 से जीती टेस्ट सीरीज

Spread the love

धर्मशाला। भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही शनिवार को यहां पारी और 64 रन से करारी शिकस्त देकर उसकी आक्रामक अंदाज ने खेलने की ‘बैजबॉल’ शैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया। भारत ने इस तरह से पांच मैच की श्रृंखला 4-1 से जीती।

यह ‘बैजबॉल’ शैली अपनाने के बाद इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में भारत ने 477 रन बनाकर 259 रन की बढ़त हासिल की।इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन दूसरे सत्र में ही 195 रन पर सिमट गई।

100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंन्द्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 77 रन देकर पांच विकेट लिए। वह पहली पारी में भी चार विकेट चटकाए थे। भारत के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उसने यह विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में हासिल की। ऐसे में यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों ने मौके का पूरा फायदा उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *