कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की नहीं, आकाओं की चलती है : रामू रोहरा
रायपुर । भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से अब पार्टी संगठन संभाले नहीं संभल रहा है, इसका एक और नजारा शुक्रवार को धमतरी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई कांग्रेस की बैठक में दिखाई दिया, जिसमें युवा से लेकर बुजुर्ग कार्यकर्ताओं ने अपनी उपेक्षा के लिए जमकर भड़ास निकाली और हंगामा मचाया। उनका कहना है, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की नहीं, आकाओं की चलती है।
श्री रोहरा ने कहा, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का आक्रोश कोई पहली बार सामने नहीं आया है। विधानसभा चुनाव के समय से लोकसभा चुनाव तक यह आक्रोश व्यक्त होता रहा है। विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समवेत स्वर में अपनी उपेक्षा की बात कही, लेकिन सत्ता-संगठन में आपसी खींचतान के चलते कार्यकर्ता हमेशा हाशिये पर रखे गए। दरअसल कांग्रेस में लोकतंत्र नाम की किसी व्यवस्था का अस्तित्व ही नहीं है और इसीलिए कार्यकर्ताओं की शिकायतें और उपेक्षा की पीड़ा सुनने को कोई तैयार नहीं है। श्री रोहरा ने कहा, विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार बड़े नेताओं पर अपना गुस्सा उतारते रहे। संगठन के स्तर पर भ्रष्टाचार तक के संगीन आरोप लगाए गए। कार्यकर्ता लगातार चिठ्ठियां लिखकर संगठन की दुर्गति पर अफसोस जताते रहे और मौका मिलने पर मंच से भूपेश बघेल समेत बड़े नेताओं को मुंह पर खरी-खोटी सुनाते रहे। श्री रोहरा ने कहा, बजाय कार्यकर्ताओं की वेदना दूर करने के, कभी श्री बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल तो कभी खुद श्री बैज ने सत्ताभोगी कहकर अपमानित किया। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के नाम का ढोल पीटती कांग्रेस का अब यही राजनीतिक चरित्र रह गया है।