चारामा में धड़ल्ले से बिक रही है अवैध शराब,कार्यवाही नहीं होने से तस्करों के हौंसले बुलंद
कांकेर। नगर पंचायत चारामा के वार्ड नंबर 08 सहित कई गलियों व चौक चौराहों में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री चरम पर है । यहां पर लोगों को बड़ी ही आसानी से उनके मनपसंद की शराब उपलब्ध कराई जा रही है । शासकीय शराब की दुकान नगर के आखरी छोर पर व लंबी दूरी मे होने के कारण नगर के भीतर ही कई वार्ड पर कुछ लोग बिना रोकटोक अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री करने मे लगे हुए हैं । आवासीय क्षेत्र में ही अवैध शराब की दिन रात हो रही बिक्री के चलते वार्ड की गलियों का माहौल बेहद खराब हो चुका है । गलियों में शराब पीकर उत्पात करने वाले नशेडियोँ के कारण वहां से महिलाओं का गुजरना मुश्किल हो गया है । अवैध शराब की बिक्री का कारोबार यहां पर विगत कई वर्षों से किया जा रहा है । कार्यवाही नही होने के कारण नगर के लोग अब अवैध शराब के विक्रेताओं और जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत होने का आरोप भी लगाते दिखाई दे रहे हैं । सूत्र बताते हैं कि यहां के अवैध शराब बिकने वाले अड्डों पर नजर रखें तो कई सरकारी कर्मचारियों को भी यहां पर शराब सेवन करने या फिर खरीदने के लिए आते जाते देखा जा सकता है । आबकारी विभाग की निष्क्रियता एवं नगर व वार्ड के बिगड़ते हालात को देखते हुए मोहल्लेवासी इसकी शिकायत कर शराब के अड्डों को बंद कराने के मुड में नजर आ रहे हैं ।