हिंदू धर्मसभा ने राहुल गाँधी के विरोध में किया निंदा प्रस्ताव
घरघोडा l हिंदू धर्मसभा घरघोडा के बैठक में कोंग्रेस नेता राहुल गाँधी के द्वारा हिंदुओ पर की गई अभद्र टिप्पणी के बिरोध मे निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. हिंदू धर्म सभा के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने कहा कि लोक सभा जैसे लोकतंत्र के मंदीर में कोंग्रेस के नेता राहुल गाँधी द्वारा भारत के एक सौ दश करोड़ जनता जो गौ गंगा और गीता को मानने वाले हिंदुओ को “हिंसक ” बताने वाले राहुल गाँधी अपने मानसिक दिवालियेपन को स्वय प्रमाणित कर रहा है. सचिव राजेंद्र शर्मा ने कोंग्रेस नेता राहुल गाँधी की हिंदुओं के प्रति की गई टिप्पणी को भारत के हिंदुओ को नष्ट करने का राष्ट्रीय एजेंडा का हिस्सा बताते हुए कहा की हिंदुओं को राहुल गाँधी के वक्तब्य से आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है.
तथा हिंदू विरोधी ऐसे नेताओं का खुलकर बिरोध करने हेतु सड़क से सदन तक के प्रबल बिरोध के लिए हिंदू समाज को आगे आने का आहवाँन किया. बैठक मे धर्मपाल सिंह, धीरेंद् त्रिपाठी, राकेश मित्तल, नीलांचल पंडा, राजेंद्र चौधरी, ओपी सिंह, दीपक शर्मा, डोले प्रसाद पटेल ने भी राहुल गाँधी के हिंदू विरोधी वक्तब्य का बिरोध करते हुए हिंदुत्व एकता पर जोर दिया.
कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक शर्मा द्वारा किया गया.