स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा मे गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में राज्य शासन, जिला प्रशासन रायगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार विद्यालय प्राचार्य एस. के. करण के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 22 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया| सर्वप्रथम प्रार्थना सभा पर प्रार्थना के पश्चात शिक्षकों द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु शिष्य संस्कृति के बारे में बतलाया गया की गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेदव्यास जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है इस दिन घर के बड़े,बुजुर्ग, गुरु और जिनसे भी आपने अपने जीवन में कुछ ना कुछ सीखा है उसके प्रति सम्मान अर्पित कर प्रणाम करना चाहिए, उसके पश्चात वीणा वादिनी मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात गुरुओं का स्वागत एवं सम्मान तिलक,अक्षत बैच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदायकर किया गया |शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये| उक्त कार्यक्रम में लोचन प्रसाद पटेल, रामकुमार पटेल,श्रीमती अलमा सोरेंग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, खेम सिंह राठिया, गोकुल कुमार नायक, देवघर सिंह, कु. तनुजा यादव,टिकेश प्रधान, उत्तम कुमार नगेसिया, विजय साहू, दयासागर देहरी, रूद्र प्रताप पुरसेठ,दिनेश्वर प्रसाद कुर्रे, मुरलीधर साहू,श्रीमती सीता राठिया, हितेश्वर कुमार निषाद, जग्गू राठिया उपस्थित रहे|