ग्रुप ऑफ अभिलाषा ने सुख सुविधा से वंचित बच्चों के साथ मनाई दीवाली

Spread the love

दूर्गूकोदल। विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ों में ग्रुप ऑफ अभिलाषा एक नारी उत्थान और समाज सेवी संस्था है जो दीवाली से पहले खुशिया मनाने के लिए एक कार्यक्रम चलाया “खुशियाँ” यह कार्यक्रम उन ग्रामीण बच्चों के लिए था जो सुख सुविधाओं से और जिनके पास दीवाली मनाने का मन तो है लेकिन उनके पास वो पर्याप्त साधन नही जिससे वो दीवाली मना सके ग्रुप के फाउंडर तृप्ति गजभिये ने ऐसे बच्चों को दीवाली के लिए कपड़े, मिठाइयां और स्टेशनरी ( पेंसिल बॉक्स, पेन , पेंसिल, रबर, सकैच पेन और कॉपी) वितरीत किया और दीवाली की बधाई दी। ग्रुप ऑफ अभिलाषा की यह एक छोटी सी पहल से ऐसे सुख सुविधा से वंचित बच्चों को खुशिया मिली, ग्रुप ऑफ अभिलाषा की फाउंडर तृप्ति गजभिये ने लोगों से आग्रह किया कि हम तो दीवाली मना लेते है लेकिन हमारे गांव, शहर तथा हमारे देश मे ऐसे कई बच्चे है जो ये खुशियों का त्यौहार मना नही पाते इनके लिए सहयोग करे और कम से कम ऐसे बच्चे जो सुख सुविधा से वंचित है उनके लिए दीवाली का तोहफा बने। ग्रुप की यह सोच के बच्चों के लिए दीवाली की तोहफा बन कर आई है और उन बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाई है। इस कार्यक्रम में ग्रुप की बालिकाएं पायल जैन, गरिमा, महिमा दिवान,अमिता, नेहा , खुशबू , गोदावरी, नागेश्वरी अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *