नवनिर्मित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष एवं न्यायिक अधिकारी आवासीय परिसर का वर्चुअल लोकार्पण

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा के नवनिर्मित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष एवं न्यायिक अधिकारी आवासीय परिसर का वर्चुअल लोकार्पण 04 जनवरी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय के.अग्रवाल , रायगढ़ जिला प्रधान न्यायधीश जितेंद्र जैन भी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में घरघोड़ा न्यायालय में अतिरिक्त कोर्ट रूम और स्टाफ रेजिडेंशियल बिल्डिंग का लोकार्पण और रायगढ़ जिला न्यायालय परिसर में बनने वाले न्याय सदन का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नवनिर्मित न्यायिक अधिकारी आवासीय परिसर में 04 जनवरी को प्रात: 10 बजे सम्पन्न हुआ।घरघोड़ा में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट काम्या अय्यर, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता सहित सभी अधिवक्तागण ,न्यायिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
