जानबूझकर धान खरीदी को बाधित कर रही है सरकार : कांग्रेस
परिवहन और मिलिंग के अभाव में सोसाइटियां खरीदी से हाथ खड़े कर रही : प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा
रायपुर। धान खरीदी में अव्यवस्था के कारण किसानों को हो रही परेशानी को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा, पूरे प्रदेश के धान संग्रहण केंद्रों में बफर लिमिट से अधिक धान जाम हो चुका है, जिसके कारण धान खरीदी लगभग बंद होने की स्थिति में है।
परिवहन और मिलिंग के अभाव में सोसाइटियां आगे की खरीदी से हाथ खड़ा कर रही हैं। यह सरकार केवल झूठे वादे करने में मस्त है। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार की किसान विरोधी सोच और दुर्भावना के कारण पूरे प्रदेश में किसान आक्रोशित हैं। सरकार की उपेक्षा और अकर्मण्यता के चलते सोसाइटियों की माली हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है। फड़ में जाम धान के सूखत के चलते सोसाइटियों को भारी नुकसान होना तय है। जब तक केंद्र में यूपीए की सरकार थी, राज्य सरकारों द्वारा एमएसपी पर उपार्जित अतिरिक्त धान और चावल को प्रतिबंधित करने का कोई नियम नहीं था, लेकिन भाजपा सरकार केंद्रीय पूल में लिमिट लगाकर किसानों से धान खरीदी बाधित करना चाहती है। भाजपा सरकार की मंशा किसानों से पूरा धान खरीदने की नहीं है।