छात्राओं ने शहीदों की स्मृति में “मौन धारण” कर किया नमन
घरघोड़ा । शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में स्वतंत्रता संग्राम में हुए वीर शहीदों को एवं उनके कार्यों को स्मरण करते हुए “शहीद दिवस” के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें स्मरण किया गया।विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर स्वंत्रता संग्राम सेनानियों एवं राष्ट्रीय एकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करते हुए कहा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर ब्रिटिश सरकार से भारत को आजादी दिलाई थी। अनेक वीरों की शहादत की प्रेरणा से भारत वर्ष को एक नई दिशा मिली एवं भारतीय सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक दशा में सुधार हुई।इनके योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे। शाला परिवार ने महात्मा गांधी जी को स्मरण करते हुए उनकी जीवनी के प्रमुख अंशों के संदर्भ में परिचर्चा की गई। परिसर में सामूहिक रूप से छात्राओं पालकों शिक्षकों की उपस्थिति में “मौन धारण ” कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।शिक्षक विजय पंडा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संबंध में जानकारी देते हुए उनके कार्यों को नमन किया।कार्यक्रम को प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने भी संबोधित किया।