March 6, 2025

घरघोड़ा अधिवक्ता संघ ने चलाया उपभोक्ता जागरूकता अभियान

0
01
Spread the love

जज साहब ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में श्री जितेंद जैन प्रधान जिला न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के मार्गदर्शन में उपभोक्ता जागरूकता रैली को अभिषेक शर्मा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा के द्वारा हरी झंडा दिखाकर रवाना किया। तालुका विधिक सेवा समिति एवं तहसील अधिवक्ता संघ घरघोड़ा ने एक्सपायरी डेट की सामग्री एवं दवाइयों की खरीद- बिक्री को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अधिवक्ताओं ने आम जनता को एक्सपायरी वस्तुओं के उपयोग से होने वाले खतरों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।

अभियान का उद्देश्य और जागरूकता फैलाने के प्रयास

तालुका विधिक सेवा समिति अधिवक्ता संघ के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को यह बताना था कि एक्सपायरी दवाइयां और खाद्य सामग्री का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बताया कि कई दुकानदार और व्यापारी पुराने एवं एक्सपायरी उत्पादों को कम कीमत पर बेचकर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है।
घरघोड़ा क्षेत्र के आसपास दुकानों में एक्सपायरी सामानों की लगातार बिक्री होना पाया गया था। जिससे लोगों को जागरूक करना नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने शहर के प्रमुख बाजारों में लोगों से बातचीत की और उन्हें जागरूक किया कि किसी भी खाद्य सामग्री, दवा या अन्य उत्पाद को खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी तिथि अवश्य जांच लें। यदि कोई दुकानदार एक्सपायरी सामान बेचते हुए पाया जाए, तो इसकी शिकायत तत्काल उपभोक्ता फोरम या प्रशासन से करें।
आज के उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, शंखदेव मिश्रा,देवेंद्र पंडा,सुनील सिंह ठाकुर,विनोद पटेल,राजेश ठाकुर,सत्यजीत शर्मा,तपन डनसेना सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *