फोरम एक कमल की फूल की तरह पुष्पित और पल्लवित हो रही : खेम सिंह चौहान

Spread the love

घरघोड़ा | सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खेमसिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पुणे के लोणावाला की पहाड़ी माहौल के होटल में दिल्ली छत्तीसगढ़ हरियाणा उत्तरप्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान सहित दस राज्यों से पहुंचे प्रादेशिक व राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई उक्त अवसर पर फोरम के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बुधराम अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव वाहीद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष जेव्हीएस सिसोदिया, सचिव अमित कुमार बनर्जी, अतिरिक्त महासचिव एचके पासवान विशेष रूप से मार्गदर्शन देने उपस्थित हुए और संबोधित किया!
पहले दिन मलवली में अमित बनर्जी के संस्थान संपर्क बालग्राम में दिल्ली एनसीआर से पहुंची तृप्ति गर्ग ने संपर्क की शताधिक बालिकाओं को स्वालंबी बनाने फ्रेशियल तकनीक की प्रेक्टिकल करते हुए प्रशिक्षण दी जिससे प्रशिक्षणार्थियों को आत्मबल मिला,तृप्ति द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से नि:सहाय गरीब तबको की बालिकाओं को अपने ग्रुप के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य भी करती हैं |


दूसरे दिन सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स की दस दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन को स्मरण करते हुए सर्वप्रथम फोरम के दिवंगत सदस्यों को दो मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान ने उपस्थित सभी सदस्यों को शपथ दिलवाने के पश्चात उन्होंने कहा कि साल भर से हम इस दिन के लिए इंतजार करते हैं आज वह समय आ गया है यह संस्था आप सबों के सहयोग से 5 साल का सफर तय कर लिया है जहां-जहां बैंक अकाउंट नहीं खोले गए हैं वहां यथाशीघ्र अकाउंट खोलें ताकि फीस की राशि 40 प्रतिशत की राशि राज्य में फोरम की गतिविधियों के संचालन पर व्यय किया जा सके हमारी संस्था माला शाल श्रीफल के अपव्यय से दूर है मुलाकात हो तो हाथ मिलाकर गले मिल लो महीने का बैठक सुनिश्चित करें और प्रचार प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान दें 10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस,14 जून स्थापना दिवस,8 मार्च महिला दिवस,9 मई मदर्स डे का कैलेंडर बना लो तथा साल में एक दो बार वर्चुअल वेबीनार भी करनी होगी 9/9 रुल और फोरम के काडर को बार-बार पढ़ें और उसी के अनुरूप कार्य करें,उन्होंने कहा कि फोरम अभी शैशवकाल में है एक कमल की फूल की तरह धीरे-धीरे पुष्पित और पल्लवित हो रही है अनुशासन और अनुशासित होकर चरित्र निर्माण करते हुए हमें आगे बढ़ना है उन्होंने उक्त अवसर पर देश भर के युवाओं को फोरम की मुख्य धारा में जोड़ने युवाओं की टीम बनाने का प्रस्ताव लाया साथ ही युथ विंग, लीगल सेल और मौजूदा पदाधिकारियों का 5 साल का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया !
राष्ट्रीय महासचिव वाहिद सिद्दीकी ने कहा कि जिस देश में कानून का पालन होता है वहां अपराध कम होते हैं बेहतर इंसान बनने के लिए अच्छा कार्य करें और बुराई का त्याग करें लोगों को फोरम में जोड़ने के पहले छाने परखे और देखें उसके बाद ही संस्था में प्रवेश दें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शेखर सेलके द्वारा आय व्यय की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई !


छत्तीसगढ़ की गतिविधियों के लिए किया गया सम्मानित

फोरम के छत्तीसगढ़ प्रदेश से लॉ कॉलेज के प्राचार्य व अतिरिक्त राष्ट्रीय महासचिव एचके पासवान कोरबा, प्रदेश अध्यक्ष गनपत चौहान और महान गायक कलाकार जितेंद्र केसरी किशोर कुमार फेम को उल्लेखनीय कार्यो की सराहना करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंटकर आत्मीम सम्मान किया गया ! उक्त अवसर पर फोरम का मुख पत्र “सफर” का विमोचन भी किया गया ! राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता बुधराम अग्रवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बेहतर मीडिया कवरेज के लिए सराहना की तथा कोरबा से पहुंचे पंकज सिंह को और दिल्ली से पहुंची तृप्ति गर्ग को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित करने की जानकारी देते हुए आगामी 10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गणेश शर्मा द्वारा प्रबंध व्यवस्था कर आमंत्रित किये जाने की बात बतलाते हुए इस प्रस्ताव को भी पारित किया गया ! उक्त अवसर पर दिल्ली अध्यक्ष रविंद्र सिंह तोमर,महाराष्ट्र महामंत्री सफदर सिद्धिकी,नागपुर अध्यक्ष बीआर शेवगांवकर,मैडम अनीता दाईगुड़े, राजस्थान के विजय कुमार टिमानी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आरबी चतुर्वेदी सहित अनेकों पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए किए गए कार्यो की जानकारी दी कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डायरेक्टर आईटी सेल वरूण चौहान और आभार व्यक्त महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने किया, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष नितिन अग्रवाल एवं उनकी टीम के बेहतर प्रबंधन व्यवस्था की सभी आगंतुक पदाधिकारियों ने भूरी भूरी सराहना की,अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *