वन विभाग अपनी कार्यशील में लाये सुधार : सांसद राधेश्याम राठिया

Spread the love

हाथियों द्वारा लगातार जन हानि होने से नाराज सांसद।विभागीय लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई करने के निर्देश

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने बगीचा गम्हरिया में हुए हाथी मानव द्वंद्व में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पर अपनी संवेदना प्रकट कर शोक व्यक्त किया एवं लगातार हो रहे मानव व हाथी के मृत्यु पर चिंतित मन से इस विषय को केन्द्र व राज्य सरकार के समक्ष गंभीरतापूर्वक रखने की बात कही है साथ ही वन विभाग को चेताते हुए निर्देशित किया है हाथियों व मानव के बीच अपनी भूमिका निर्वहन सही से करें हाथी प्रभावित क्षेत्रों के लिए शासन की गाइड लाइन का पालन कड़ाई से होना चाहिए इस तरह के दुर्घटनाओं से बेगुनाह आमजन की मृत्यु होना दुर्भाग्यपूर्ण व दुखद है रायगढ़ व जशपुर जिला वर्तमान परिदृश्य में पूर्ण रूप से हाथी प्रभावित क्षेत्र है इस ओर वन विभाग का कार्यशैली पर बहुत से शिकायत मिल रही है विभाग अपने कर्तव्यों से विमुख वन क्षेत्र में क्या हो रहा इसकी जानकारी रखने में नाकाम हो रही है जिसके कारण हाथियों की सही स्थान की जानकारी गांव वालों तक नही पहुंचने से उस क्षेत्र के लोगो को जान माल की हानि हो रही है इस विषय को गंभीरता से रखा जायेगा एवं रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए ठोस कदम उठाए जाने वृहद योजना बनाने सरकार के पास इस समस्या को रखा जायेगा । जैसे शिकायत मिल रही है ग्रामीण अंचल से कि वन विभाग से किसी तरह का सहयोग गांव वालो को समय पर नही मिलता है इस पर भी कार्रवाई किया जायेगा । सासंद ने स्पष्ट रूप से वन विभाग के अधिकारियों को चेताया है रायगढ़ व जशपुर जिला सीमावर्ती उड़िसा राज्य से जूड़ा है पूर्ण रूप वनो से अछादित हमारे क्षेत्र में लगातार हाथियों का आना जाना होता रहा है इन रास्तों को चिन्हित कर रहवासी इलाकों के लिए विशेष रूप योजना बनाने की आवश्यकता है इस दिशा में वन विभाग क्या कार्य कर रहा है इसकी जानकारी लिया जायेगा । वर्तमान समय में जशपुर रायगढ़ जिले में सैंकड़ो हाथी विचरण कर रहे है इस पर विभाग क्या क्या कार्रवाई कर रही है इस पर मंथन किया जायेगा। सांसद राधेश्याम ने विभाग को आदेश किया है लगातार हांथीयों पर नजर बनाये रखे और ग्रामीणों को हांथी के लोकेशन से अवगत करते हुए सतर्क रहने के लिए समझाइस दे। वन विभाग कि तरफ से क्षेत्र में तैनात वन कर्मी लगातार ग्रामीणों से संपर्क बनाकर रखे जिससे होने वाली घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके। वन विभाग की तरफ से समितियों के माध्यम से समय रहते ग्रामीणों तक पहुचे जिसके लिए टॉर्च धवनी यंत्रों मशाल सहित अन्य संसाधनों का उपयोग करें। वन अमला लगातार ग्रामीणों के संपर्क में सामंजस्य बनाकर काम करें जिससे आगामी होने जन धन हानि पर लगाम लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *