पुलिस चौकी में नक्सली अटैक की साजिश को फोर्स ने किया विफल

Spread the love

दो-दो पुलिस चौकियाें में अटैक की थी साजिश

मोहला। बीते दिनों बस्तर में दो-दो पुलिस कैंप में नक्सल अटैक के बाद जिले से सटे गढ़चिरौली जिले में हाल ही में खोले गए दो नए पुलिस कैंप पर नक्सली विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने के रणनीति पर थे। इसी दौरान महाराष्ट्र की एंटी नक्सल यूनिट के साथ मुठभेड़ हो गई। इस संघर्ष में सुरक्षा बल के जवानों ने विस्फोटक तथा नक्सल सामग्री बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि सीमावर्ती प्रदेश महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में महाराष्ट्र के एंटी नक्सल यूनिट को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि सैकड़ों की तादाद में नक्सली कैडर यहां इकट्ठे हुए हैं। इसके साथ ही विध्वंसक गतिविधियों को किसी भी वक्त अंजाम देने के लिए हाल ही में खोले गए वांगेतुरी और गार्डेवाड़ा पुलिस चौकी का रेकी करने के उद्देश्य से कांकेर-नारायणपुर-गढ़चिरौली ट्राइजंक्शन पर वांगेतुरी से 7 किमी पूर्व में हिद्दुर गांव में डेरा डाले हुए हैं। अतिरिक्त एसपी ऑप्स यतीश देशमुख के नेतृत्व में 4 सी-60 पार्टियों वाली एक टीम को नक्सल मूवमेंट वाले क्षेत्र में खोज अभियान पर भेजा गया। शाम 5 बजे के लगभग हिद्दुर गांव के सीमा पर पहुंचते ही नक्सलियों ने फोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। इलाके की तलाशी में पिट्ठू, विस्फोटक सामग्री, तार के बंडल, आईईडी बैटरी, डेटोनेटर, क्लेमोर माइंस के लिए हुक, सोलर पैनल और नक्सली साहित्य आदि जब्त किए गए हैं। घटना बाद इलाके में फोर्स लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है।


अटैक की थी साजिश
गढ़चिरौली जिले के नक्सल सेल से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर के बाद माओवादी संगठन गढ़चिरौली जिले में खोले गए दो वांगेतुरी और गाडेवाडा पुलिस कैंप पर अटैक करने की रणनीति पर थे, जिसे एंटी नक्सल यूनिट सी-60 के पराक्रमी जवानों ने विफल कर दिया।


लगातार आपरेशन
नक्सली संगठन के लिए महाराष्ट्र की एंटी नक्सल यूनिट सी-60 फोर्स काल बन गई है। लगातार गढ़चिरौली की फोर्स ऑपरेशन कर नक्सलियों को शिकस्त देते एन्काउंटर में अब तक बेहद संख्या में नक्सलियों को मार गिराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *