पहली बार राजधानी में नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 24 से
उद्घाटन में मुख्य सचिव ने खेला गोल्फ, कहा- छग पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रायपुर। महानगर की तर्ज पर अब राजधानी में भी गोल्फ को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ने लगी है। अब देश और विदेश के खिलाड़ी भी नवा रायपुर में गोल्फ खेलते नजर जाएंगे। गुरुवार को होटल मेफेयर स्थित गोल्फ कोर्ट में गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप प्री-लांच का उद्घाटन मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया। यह चैंपियनशिप 24 से 26 अक्टूबर आयोजित की जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का भी चयन किया जाएगा। आयोजन में देश के 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होंगे। आयोजन में छत्तीसगढ़ सरकार की भी सहभागिता होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि इससे अन्य खेलों के साथ गोल्फ खेल के लिए लोगों में रुचि बढ़ेगी। बता दें कि राजधानी में पहले बार इस तरह का नेशनल आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता काे लेकर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में भी उत्साह नजर आ रहा है। गोल्फ कोर्ड महानगरों की तरह है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
चैंपियनशित के विजेता को मिलेंगे 10 लाख
चैंपियनशिप के लिए पहला पुरस्कार 10 लाख रुपए और वाउचर एवं ट्रॉफी व रनरअप पुरस्कार 6 लाख रुपए और वाउचर एवं ट्रॉफी दिया जाएगा। इस आयोजन की शुरुआत कैडी टूर्नामेंट से होगी। इसमें पहला पुरस्कार 1 लाख, दूसरा 60 हजार रुपए, तीसरे के लिए लिए 40 हजार, चौथे के लिए 30 हजार और पांचवे नंबर पर आने वाले को 20 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा।