February 1, 2025

ICCS : इंटरनेशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज़ के रायपुर चैप्टर का पहला सेमिनार रविवि में आयोजित

0
88
Spread the love

रायपुर। इंटरनेशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज़ (ICCS) के रायपुर चैप्टर का पहला सेमिनार 03 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ICCS की स्थापना एवं उसके उद्देश्यों पर चर्चा की गई, जिसमें संस्था के विश्वभर की इंडिजेनियस संस्कृतियों के अध्ययन और प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया।

ICCS की स्थापना सन् 1997 में नागपुर में की गई थी और वर्तमान में यह संस्था 40 से अधिक देशों के साथ जुड़ी हुई है, जिसमें भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय संस्थान के रूप में कार्यरत है। सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर एलएस गजपाल थे, जिन्होंने तिब्बत की संस्कृति पर विस्तृत जानकारी दी। इस सेमिनार में NIT और पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, पीएचडी स्कॉलर और बीएड के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के राजीव शर्मा ने ICCS के क्रियाकलापों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिससे सभी उपस्थित व्यक्तियों को संस्था की आगामी गतिविधियों के प्रति जागरूक किया गया। यह सेमिनार भारतीय और वैश्विक सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और उनके अध्ययन को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *