मांड़ में जबरदस्त मुठभेड़ सात, नक्सलियों को मार गिराया

Spread the love

नारायणपुर । कांकेर के बाद नारायणपुर के अबुझमाड़ में भी जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को ढेर कर दिया है। दोपहर 12 बजे तक सात नक्सलियों को शव जवानों ने बरामद कर लिये थे। मारे गये नक्सलियों में दो महिला माओवादी भी है। बस्तर पुलिस ने अधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि नक्सलियों के शव के साथ काफी हथियार भी मिले हैं। मुठभेड़स्थल से एक नग एके 47 सहित भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद हो चुके हैं। अभी भी नक्सली क्षेत्र में सर्च आपरेशन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक दिनांक कल नारायणपुर/कांकेर सीमावर्ती इलाके के अबुझमाड़ में डीआरजी/ एसटीएफ़ जवानों सुंयक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज प्रात: 0600 बजे से ग्राम टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक दो महिला माओवादी सहित कुल सात माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है। सर्च के दौरान नक्सलियों का डेरा से पुलिस ने एक एके 47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है
दो दर्जन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां सर्वाधिक नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में लगभग दो दर्जन नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किा है। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली अलग अलग इलाकों में सक्रिय थे। एसपी गौरव रॉय ने बताया कि जिला मुख्यालय में लोन वर्राटू अभियान के तहत 23 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पण करने वाले ये सभी नक्सली अलग अलग इलाकों में सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed