नाबार्ड लाख परियोजना के अंतर्गत संपन्न हुआ किसान प्रशिक्षण

Spread the love

खेती की नये पद्धति सिख रहे हैं गांव के किसान


घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)।
रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ विकास खण्ड के ग्राम लामिखार में नाबार्ड के द्वारा चलाई जा रही लाख योजना एवं उसके लाभ को आम जन तक पहुंचाने का कार्य जनमित्रम् कल्याण समिति के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण के माध्यम से किया जा रहा है उसी कड़ी में आज स्थानं की ओर से ग्राम लामिखार में किसानों को आय वृद्धि नया तकनीकी एवं समय अनुसार खेती को बढ़ावा हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जनमित्रम् कल्याण समिति की ओर से संतोष कुमार बिशी ने किसानों को आजिविका मुलक खेती मिट्टी परीक्षण एवं सिमांत किसान के लाभ तथा बैंक में से KCC लोन और उसके लाभ को बताते हुए मिलेट खेती पर जोर दिया साथ ही साथ किसानों से आग्रह किया की जैविक खेती के साथ साथ औषधि खेती जैसे बच ब्राम्ही एवं लेमन ग्रास के खेती में भी लाभ ले सकते हैं वहीं श्री कृपाल सिंह सिदार परियोजना समन्वयक ने प्रशिक्षण को जारी रखते हुए बकरी पालन, गाय पालन मुगी पालन एवं जंगल के मध्य स्थित गांव होने से महिला समुहो को दोनो पतल मधु मक्खी पालन के लाभ और सरकार से मिलने वाले अनुदान योजना को किसानों के साथ साझा किया उसके बाद परियोजना सहयोगी लाख संगवारी रामेश्वरम राठिया ने लाख खेती कि देख रेख उसकी सुरक्षा एवं मौसम की मार से बचाव की जानकारी देते हुए नाबार्ड के और अन्य प्रमुख परियोजना की जानकारी देते हुए आगामी दिनों में किसानो की आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण नाबार्ड के सहयोग से आयोजित करने हेतु सुझाव लिया गया जिसके बाद गांव में लाख संगवारी के रूप में कार्य कर रहे हरी राठिया राठिया ने प्रशिक्षण की कमान संभालते हुए प्रशिक्षण में शामिल सभी किसानों को कृषि प्रभा FPO के लाभ एवं उसके साथ एक जुट होकर कार्य करने से किसानों की स्थिति में सुधार को महत्वपूर्ण बताया जिसके बाद उपस्थित अतिथियों किसानों व महिलासमुहो को धन्यवाद देते हुए समापन की घोषणा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *