यातायात विभाग के डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा आए घरघोडा के ब्लैक स्पॉट की निरीक्षण पर

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ जिले के यातायात विभाग के डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा ने घरघोड़ा क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का आकस्मिक निरीक्षण किया आपको बताना चाहेंगे कि रायगढ़ जिले के समस्त सड़कों पर जहां विगत तीन साल में 5 व उससे अधिक लोगो की दुर्घटना में मृत्यु हुई है ऐसी जगह को चिंहित कर ब्लैक स्पॉट माना गया है रायगढ़ जिले के ऐसे समस्त स्पॉटो का निरीक्षण कर उक्त जगह का यातायात शुव्यवस्थित बनाने एवं दुर्घटना कम हो इस पर यातायात विभाग द्वारा अपना कार्य शुरू कर दिया गया है इसी के कड़ी में आज रायगढ़ जिला के यातायात डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा के द्वारा घरघोड़ा क्षेत्र में ऐसे चार जगह का निरीक्षण किया गया है जिसमें उक्त जगह पर दुर्घटना होने के कारण को दूर करते हुए ब्लैक स्पॉट हटाने यातायात सुब्यवस्थित करने की बात कही गई द्य घरघोड़ा क्षेत्र की बात करें तो घरघोड़ा से धर्मजयगढ़ रोड पर कंचनपुर फाटक एवं फगुरम मोड ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया है साथ में घरघोडा से लैलूंगा रोड की बात करें तो दर्रीडीपा के टर्निंग क्षेत्र को वहीं दूसरी ओर घरघोडा से तमनार रोड की बात करें तो देवगढ़ ग्राम के समीप टर्निंग पॉइंट को ब्लैक स्पॉट माना गया है इन जगहों पर यातायात शुभ ब्यवस्थित करने हेतु यातायात विभाग के डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा के द्वारा निरीक्षण किया गया है ताकि आने वाले दिनों में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो द्य निरक्षण के दौरान यातायात नियमो का उलघन करने वाले गाडिय़ों का चलानी कार्यवाही की गईगौरीशंकर गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *