कारिछापर में स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों को विविध सामग्री का वितरण
महिला समिति के सेवाभाव की हो रही सराहना
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। पिछले दिनों एसईसीएल बिलासपुर के तत्वावधान में एवं जागृति महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीना पांडेय के दिशानिर्देश में शासकीय प्राथमिकशाला कारिछापर एवं आंगनबाड़ी के जरूरत मंद बच्चों को खेलकूद , स्कूल बैग सहित विविध सामग्रियों का वितरण किया गया।
श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा एवं उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए रायगढ़ क्षेत्र की सुचेतना महिला समिति द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कारिछापर एवं आगनबाडी में स्कूल बैग, कापी, लेखन एवं खेल सामग्री इत्यादि का वितरण किया। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के तत्वाधान में श्रीमती रीना पाण्डेय के दिशानिर्देशन में सुचेतना महिला समिति रायगढ़ क्षेत्र के शाखा बरौद उपक्षेत्र की टीम के द्वारा परहित सेवा और सदभाव से शासकीय प्राथमिक शाला कारिछापर स्कूल के बच्चे और आगनबाडी के बच्चे को सुचेतना महिला समिति के द्वारा आगनबाडी के 14 बच्चो को बैग, ड्राइंग बुक, कलर पेन्सिल के साथ चॉकलेट वितरण किया गया। इसी तरह स्कूल के 33 बच्चो को भी बैग , लेखनी (पेन), कॉपी, चॉकलेट, खेल सामग्री (बल्ला गेंद, बैडमिंटन, कूदने कि रस्सी), अल्पाहार का भी वितरण किया गया। बैग, ड्राइंग बुक इत्यादि पाकर आंगनबाड़ी एवं स्कूल के बच्चे बहोत खुश हुए, इस कल्याणकारी कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय रायगढ़ क्षेत्र एवं बरौद उपक्षेत्र की महिला मंडल की सदस्य श्रीमती सुजाता रॉय, श्रीमती उषा देवांगन, श्रीमती ज्योति राठौर, श्रीमती शावी मेशराम, श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव, श्रीमती किरण राम, श्रीमती स्नेहा अटल, श्रीमती ललिता पटेल, श्रीमती भारती साहू, श्रीमती रेखा मोदी, श्रीमती मधुमिता बनर्जी, श्रीमती सरिता ने अपना सहयोग प्रदान किया।