डॉ.भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में संविधान की हीरक जयंती समारोह संपन्न
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। विश्व श्रेष्ठ संविधान की हीरक जयंती समारोह डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में भव्यता पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, मां भारती, छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना के साथ हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनीराम बंजारा ( अधिवक्ता) विशिष्ट अतिथि त्यागी, चैतू राम साहू, नंदलाल चंद्रा श्रीमंत राव मेश्राम की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में एस. एल. साहू द्वारा संविधान का मुख्य अंश महत्वपूर्ण विषय पर व्याख्यान करते हुए महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा संविधान प्रस्तावना का वाचन कराया गया।
श्री धनीराम बंजारे (अधिवक्ता) द्वारा संवैधानिक नियम एवं मौलिक अधिकार का बोध कराया गया। संविधान की हीरक जयंती समारोह नागरिकों में संविधान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजन किया गया था। संविधान पर सभी प्राध्यापक गण अजय मिश्रा, चंद्रकांति साव, रामप्यारे सूर्यवंशी, मोनिका लकड़ा, पदमिनी भोय, बबीता साहू ने संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए संविधान के प्रति अपना कृतज्ञता जाहिर किया। संविधान हीरक जयंती कार्यक्रम की प्रशंसा व्यक्त करते हुए महाविद्यालय अध्यक्ष अरुण पंडा, एवं सदस्य विजय कुमार डनसेना ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र छात्राओं में बौद्धिक विकास होता है एवं प्रेरणा मिलती है। महाविद्यालय प्राचार्य जगदीश तिर्की द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों को शुभकामना के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया।