क्रूड ऑयल के दाम कम, पेट्रोल-डीजल के दाम न घटाना जनता के साथ अन्याय : शुक्ला
मोदी सरकार और पेट्रोलियम कंपनियां मिलकर जनता से प्रति लीटर 30 रुपए ज्यादा ले रहीं
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि क्रूड ऑयल के दाम कम हो गए हैं, मोदी सरकार पेट्रोल, डीजल के दाम नहीं घटा रही है। यह जनता के साथ सीधा सीधा अन्याय है। पेट्रोल, डीजल की महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों की मुनाफाखोरी जिम्मेदार है। मोदी की गारंटी पेट्रोलियम कंपनियों की मुनाफा बढ़ाने की है और आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ाना है। श्री शुक्ला ने कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में 31 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है, जो क्रूड ऑयल के दाम 116 डॉलर प्रति बैरल था आज 70 डॉलर है इसमें प्रति बैरल लगभग 46 डॉलर की कमी हुई, लेकिन देश के भीतर किसान मजदूर युवा व्यापारी उद्योगपतियों को आज भी महंगे दरों पर पेट्रोल और डीजल खरीदना पड़ रहा है। मोदी सरकार और पेट्रोलियम कंपनियां मिलकर आम जनता की जेब से पेट्रोल, डीजल के माध्यम से प्रति लीटर 30 रुपए से अधिक की कमाई कर रही है। बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल से लगभग 32 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है और पेट्रोलियम कंपनियों को मुनाफाखोरी में छूट देने से बीते 6 महीने में पेट्रोलियम कंपनियों ने लगभग 47000 करोड़ रुपए की कमाई की है और गरीब जनता महंगाई की मार के बोझ तले दबते जा रही है। श्री शुक्ला ने कहा, मोदी सरकार की नीतियों में जनता को महंगाई से राहत देना नहीं है, बल्कि मुनाफाखोरी करना है।