भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुषमा तिलक साहू के जनसंपर्क में उमड़ी समर्थकों की भीड़
सुषमा तिलक ने कहा- महतारी वंदन योजना से वार्ड की महिलाएं खुश हैं , हमें मातृ शक्ति का विशेष आर्शिवाद मिलेगा
रायपुर । रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 54 कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सुषमा तिलक साहू ने वार्ड के कालोनियों व बस्तियों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
रविवार को उन्होंने मोती नगर, गोदवारी नगर, यश विहार, श्रदा विहार कालोनी में अपने सैंकड़ों समर्थकों और भाजपा कार्यकताओं के साथ सघन जनसंपर्क किया। सबसे पहले सुषाम साहू ने यशविहार स्थित शिव मंदिर में पूजा-पाठ कर अपने जनसंपर्क की शुरुआत की। प्रचार के दौरान उन्होंने वार्ड के बड़े-बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया।
भाजपा प्रत्याशी सुषमा तिलक साहू का कहना है मोदी की गरंटी ही हमारी जीत की गरंटी है, प्रधामंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, चिरायु योजना, नलजल योजना जैसी अनेक जलकल्याणकारी योजनाएं चल रही है जिससे लोग लाभांवित हो रहे हैं।
वार्ड में भाजपा का पार्षद आने पर इन योजनाओं का और अधिक लाभ मिलेगा। महतारी वंदन योजना से वार्ड की महिलाएं बहुत खुश है और हमे मातृ शक्ति का विशेष आर्शिवाद मिलेगा और हम रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।