दुजनबाई की पण्डवानी में उमड़ी श्रोताओं की भीड़
हरियज्ञ पूजन सह मेला कार्यक्रम में विविध आयोजन
घरघोडा( गौरीशंकर गुप्ता )। इन दिनों घरघोड़ा से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम जरेकेला मुढ़ीनार में विश्वशांति हरियज्ञ पूजन सह मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिनमे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम इनामी नाटक मीना बाजार व इनामी लाटरी दानपात्र का आयोजन किया गया है आज के कार्यक्रम में बिलासपुर से से चलकर श्री माया पंडवानी कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए पद्मश्री से सम्मानित तीजन बाई की सुपुत्री दुजन बाई का जरेकेला के पावन भूमि पर आगमन हुआ दुजन बाई की कार्यस्थल पर आगमन होते ही श्रोताओं द्वारा खड़े होकर तालिया की गड़गड़ाहट से दुजन बाई का अभिवादन किया तत्पश्चात दुजनबाई के मंच पर आसीन होते ही उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ में दुजन बाई की पूरी टीम का भी माल्यार्पण कर अर्पण कर स्वागत किया गया विश्वशांति हरियज्ञ पूजन व मेला में हजारों श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ रहा है आपको बताना चाहेंगे कि छत्तीसगढ के प्रसिद्ध पण्डवानी गायिका दुजनबाई के द्वारा रात्रिकालीन पण्डवानी का भब्य प्रस्तुति दिया गया l जिस प्रकार दुजनबाई बाई ने पण्डवानी की प्रस्तुति दी दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही साथ अन्य कथा प्रसंग को काफी मनमोहक और सरल ढंग से छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रस्तुत किया तो हजारों लोगो ने जमकर तालिया बजाकर उनका अभिवादन किया दुजनबाई ने बताया कि उनकी माता पद्मश्री तीजनबाई ने देश विदेशों में अपनी पण्डवानी की प्रस्तुति दे चुकी है और एक अपनी अलग पहचान बना चुकी है वर्तमान में तीजनबाई की तबियत ठीक नही है जिसके कारण तीजन बाई के सारे कार्यक्रम की प्रस्तुति दुजनबाई ने बखूबी से संभाला है दुजनबाई ने बचपन से ही कम उम्र में अपनी माँ तीजनबाई के साथ छत्तीसगढ ,ओडिसा महाराष्ट्र सहित देश विभिन्न राज्यों में पण्डवानी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का उन्हे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसके कारण दुजनबाई की भी अपनी माँ के साथ एक पहचान बनते दिख रही है जरेकेला के मेला कार्यक्रम में इनामी नाटक का भी आयोजन किया गया है साथ में नाटक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें तमनार क्षेत्र के बांधापाली के नाटक की प्रस्तुति सराहनीय रही बांधापाली के नाटक मंडली की चारों ओर दर्शन खचाखच भरे रहे एवं मगन मुक्त होकर नाटक को रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक देखते रहे आपको बताना चाहेंगे कि नाटक प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय,तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा साथ मे समिति द्वारा लॉटरी -दान पत्र उपहार भी रखा गया है जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है कार्यक्रम शुव्यवस्था को देखते हुए समस्त श्रद्धालुओं ने आयोजन समिति को तहे दिल से धन्यवाद दिया एवं प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम करने हेतु निवेदन किया l