राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान भड़की कांग्रेस, केंद्रीय मंत्री का फूंका पुतला
विवादित बयान देने वाले नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ा गया है : कांग्रेस
कांकेर। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष तथा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित सार्वजनिक टिप्पणी व बयानबाजी करने वाले नेताओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 18 सितम्बर दिन-बुधवार को दिन 12.00 बजे ऊपर-नीचे रोड के पास -कांकेर में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू तथा शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला दहन कर बयान का विरोध किया । जिला कांग्रेस महामंत्री सुनील गोस्वामी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकी कहा जाना बेहद ही आपत्तिजनक है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस परिवार के सदस्य हैं वह आतंकी घटना से पीड़ित परिवार है, उनके लिए भाजपा नेता बिट्टू द्वारा किया है बयान उनके मानसिक दिवालियापन तथा बड़बोलेपन का परिचायक है,जिसकी कड़े शब्दों में हम निंदा करते हैं । भाजपा नेता श्री बिट्टू को इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए।प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नरेश ठाकुर ने शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि शिवसेना नेता संजय गायकवाड़ मानसिक संतुलन खो बैठे हैं ,इसलिए वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा कांग्रेस से जुड़े नेताओं के लिए उल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं, अब उन्हें आराम की जरूरत है महाराष्ट्र की जनता उनको सबक सिखाने तैयार है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमा-झटकी के बीच विवादित बयान देने वाले नेताओं का पुतला फूंकने में कांग्रेसजन सफल रहे। दौरान मुख्य रूप से से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नरेश ठाकुर, जितेंद्र सिंह, तरेंद्र भंडारी, याशीन कराणी, मनोज जैन,सुनील गोस्वामी, रोमनाथ जैन,नरेश बिछिया, अजय रेणु,दीपक शोरी, विजय यादव, गोमती सलाम, रोशन आरा, यासमीन खान, मतीन, पुरुषोत्तम पाटिल, धनीराम ध्रुव,सरजू शोरी, इशहाक अहमद, शोएब अहमद, शिवांकित, खोमेंद्र उईके, विजय यादव,शदाब खान,अजय भासवानी, राजू दुबे, सत्यार्थ करायत, सोमेश सोनी,कमलेश पद्माकर,पंचराम सलाम,मुकेश तिवारी, चन्द्रलोक ठाकुर, लोमेन्द्र यादव, किशन साहू, दामेस्वर दर्रो, मुकेश दुबे सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।