स्मृति वन का नाम बदलने और मार्निंग वाॅक पर शुल्क का कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा किया विरोध ; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियाें ने स्मृति वन का नाम बदलने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा, नाम बदलने की कार्यवाही मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। यह कार्य पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अवमानना का है। साथ ही वन विभाग द्वारा मार्निंग वाक का प्रतिदिन एवं मासिक शुल्क लिये जाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा, राजीव स्मृति वन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये विभाग पहले से ही शुल्क ले रहा है। अब विभाग सीधे जनता की जेब में डाका डालने का काम कर रहा है। पूर्ववर्ती सभी सरकारों ने जनता को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से जगह-जगह गार्डन एवं उसमें कसरत के लिये निःशुल्क उपकरण लगाये हैं। वन विभाग तुगलकी फरमान जारी करके अपनी मनमानी पर उतर आया है। वन विभाग के फरमान का कांग्रेसियों ने विरोध किया। उन्होंने मांग की है कि राजीव स्मृति वन का नाम यथावत रखा जाये तथा मार्निंग वाक शुल्क लिये जाने एवं पर्यटकों के प्रवेश शुल्क वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष सहदेव व्यवहार, ब्लाक अध्यक्ष माधव साहू, पार्षद राजा बंजारे, युकां अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण तीरथ साहू, पार्षद प्रतिनिधि हेमंत पटेल, रिशी बारले, पार्षद रितेश सिंह, पार्षद दिलदार कुमरे, गोपाल पाल, भरत धीवर, सुरेश धीवर, तीरथ यादव, धीरज जैन, मनीष मानिक, संतोष डी, गोपाल पाल, बैसाखू सागर, सतीश साहू, मोहन बंजारे, विकास राजपूताना, पुरूषोत्तम साहू, रामेश्वर साहू, भूपेन्द्र साहू, पुखराज भार्गव, ज्वाला गोस्वामी, सतीश पांडे, अनिल रूपचंदानी, सुनील लहरें, परवेज अंसारी, राजू साहू, मोहन साहू, सजमन बाग, हेमंत पटेल, अरविंद सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *