सीके नायुडु ट्रॉफी : छत्तीसगढ़-गोवा के बीच मैच ड्रॉ, मयंक और शोभित ने खेली शानदार पारी
रायपुर। बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 23 सीके नायुडु ट्रॉफी 2024 का आयोजन 13 अक्टूबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच (13-16 अक्टूबर) गोवा अंडर-23 टीम के विरुद्ध गोवा में ही खेला गया। छत्तीसगढ़ अंडर 23 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। गोवा के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 80.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 268 रन बनाये। गोवा की ओर से शिवेन्द्र ने शानदार 100 रन तथा अजान थोटा ने 60 रन तथा लखमेंश ने 51 रन बनाये। छठें विकेट के लिये शिवेन्द्र तथा लखमेंश ने 135 रनों की महल्वपूर्ण साझेदारी की। छत्तीसगढ अंडर 23 टीम की ओर से दीपक यादव ने 3 विकेट, वरुण सिंह भुई, मयंक यादव एवं अरीन द्विवेदी ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका। चौथे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ अंडर-23 की टीम ने अपनी पहली पारी में 45 ओवरों में 5 विकेट पर 156 बना लिये हैं। कप्तान मयंक यादव ने नाबाद 64 रन तथा शोभित शर्मा ने 60 रनों का योगदान दिया। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ।