बारिश में निखरा चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात
जगदलपुर। मानसून में बस्तर के दो प्रमुख जलप्रपात के पर्यटन स्थल में पर्यटकों की भीड़ उमडऩे लगी है। एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जल प्रपात और तीरथगढ़ जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर है। बस्तर में पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है, जिससे अब बरसाती नालों सहित इन्द्रावती व नारंगी नदी का भी जलस्तर बढऩे लगा है। बरसात के मौसम में चित्रकोट प्रपात का नजारा काफी आकर्षक होता है, यही कारण है, कि लगातार बारिश होने के बाद पर्यटक चित्रकोट एवं तीरथगढ़ जलप्रपात पहुंच जाते हैं।