February 26, 2025

जिला स्तरीय कार्यक्रम में पीएम श्री स्कूल के बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

0
1
Spread the love

रायपुर | जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा प्रोजेक्ट इनोवेशन अंतर्गत पीएम श्री विद्यालयों का कल्चरल एग्जीबिशन प्रतियोगिता का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजधानी रायपुर के सरस्वती कन्या स्कूल पुरानी बस्ती में आयोजित किया गया | जिसमें जिले के 11 पीएम श्री स्कूलों के कक्षा तीसरी से पांचवीं तक पढने वाले बच्चें बतौर प्रतिभागी सम्मिलित हुए | जिसमें 7 विधाओं 100 मीटर दौड़,रस्सी दौड़, भाषण,एकल नृत्य , चित्रकला,चित्रलेख एवं डिजिटल साक्षरता पर बच्चों ने अपने कौशल दिखाए |

कार्यक्रम में डीएमसी के एस पटले के साथ साथ पीएम श्री एवं इस कार्यक्रम प्रभारी एपीसी विश्वरंजन मिश्र, एपीसी पूनम तिवारी, एपीसी अरुण शर्मा, यूआरसी शिरीष तिवारी, बीआरसी आरंग मातलीनंदन वर्मा, बीआरसी अभनपुर राकेश साहू , लोकेश कुमार वर्मा नोडल अधिकारी उल्लास कार्यक्रम धरसीवा विशेष रूप से उपस्थित रहे |


कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए डीएमसी के एस पटले ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश बच्चों में अपनी दक्षताओं को परिष्कृत करने का अवसर प्रदान करना है! आपके लिए गर्व की बात है कि आप पीएम श्री शाला के छात्र है , यह भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें स्कूलों को आदर्श शाला के रूप में उन्नयन किया जाना है | प्रभारी श्री विश्वरंजन मिश्र ने कहा कि हम इक्कीसवीं सदी की नीव की स्थापना कर रहे हैं| सभी विधाओं के प्रभारी शिक्षकों के द्वारा बच्चों का प्रतियोगिता सम्पन्न कराया गया | निर्णायकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने सभी विधाओं में अपने बेहतर कौशल का प्रदर्शन किया | कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का सञ्चालन शिक्षिका रीता मंडल के द्वारा किया | कार्यक्रम में विधा प्रभारी के रूप में रीता मंडल,अंकिता तिवारी,प्रमोद ढोमने,भारती पचौरी,प्रीती पटेल , कविता एवं रवि सिन्हा ने सहभागिता निभाया | निर्णायक मंडल में रितु श्रीवास्तव, माधुरी बोरकर,विक्रम सिंह राजपूत,बृजेन्द्र तिवारी,ममता अहार,सुचिता साहू एवं गुंजन श्रीवास्तव उपस्थित रहे | पंजीयन व अन्य आवश्यक व्यवस्था अरुण कुमार ब्राह्मणकर सहायक ग्रेड 2 व लेखापाल विशाल पंचभाई द्वारा किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती माता के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण से हुआ| छात्रों और शिक्षकों में उत्साह की भावना दिखी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *