छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने दिखाई हरी झंडी : रायपुर से विशाखापट्टनम हुई रवाना
रायपुर। छत्तीसगढ़ को आज दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। दुर्ग-विशाखापट्नम ट्रेन की शुरुआत सोमवार को रायपुर से हुई। PM नरेंद्र मोदी ने शाम 4.25 बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। रात 12.20 बजे यह ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इसका पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजु लकड़ा की निगरानी में हुआ। कार्यक्रम में राज्यपाल रामेन डेका,केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल,विधायक राजेश मूणत,पुरंदर मिश्रा,मोतीलाल साहू,गुरु खुशवंत साहेब,गजेंद्र यादव,पूर्व सांसद सुनील सोनी, महापौर एजाज ढेबर सहित भाजपा नेता,रेलवे के आलाधिकारी और यात्री बड़ी संख्या में मौजूद थे।
वंदे भारत ट्रेन का किराया दुर्ग से विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410, चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है। जबकि दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3AC का 812 और 2AC का किराया 1169 रुपए है।ट्रेन की सेवा सप्ताह में छह दिन गुरुवार को छोड़कर दोनों छोर से दी जाएगी।