मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट में विदर्भ के विरुद्ध छत्तीसगढ़ का मैच ड्रा
रायपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुदुच्चेरी द्वारा इंटर स्टेट अंडर 19 मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट-2024 का आयोजन 11 अगस्त से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा दो दिवसीय मैच 17 – 18 अगस्त को पुदुच्चेरी में विदर्भ अंडर 19 के विरुद्ध खेला गया। दूसरे और अंतिम दिवस विदर्भ अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विदर्भ अंडर-19 ने अपनी पहली पारी में 49 ओवरों में 10 विकेट खोकर 116 रन बनाये। विदर्भ अंडर-19 टीम की ओर से वेदांत ने 44 रन तथा इकनुर भामरा ने 39 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से कुमार इशान, धनंजय नायक तथा ओम वैष्णव ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ अंडर 19 ने अपनी पहली पारी में 51.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से आलोक गुप्ता ने सर्वाधिक 38 रन तथा प्रथम जाचक ने 19 रनों का योगदान दिया। विदर्भ की ओर से आदित्य ने 3 विकेट तथा पार्थ ने 2 विकेट प्राप्त किये। मैच की समाप्ति तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 19 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाये। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। विदर्भ ने पहली पारी की बढत हासिल की।