चंद्रशेखर चकोर की पुस्तक गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ निवासी चंद्रशेखर चकोर की लिखी पुस्तक गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुई है। यह किताब छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक खेल विधा के लिए शोधग्रंथ के रूप में देखी जाती है। अनेकों लोक खेलों के संग्रह के लिए इस किताब को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है। वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट 20 सितंबर को खेलमंत्री टंकराम वर्मा के निवास में उनके समक्ष गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा द्वारा इस पुस्तक के लेखक चंद्रशेखर चकोर को प्रदान किया। यह जानकारी लोक खेल एसोसिएशन के सचिव घनश्याम वर्मा ने देते हुए बताया कि चंद्रशेखर चकोर ऐसे व्यक्त्ति हैं, जिन्होंने लोक खेल उन्नयन के क्षेत्र में विगत 35 वर्षों से कार्य करते हुए विभिन्न जिलों में नियमित रूप से प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। लोक जीवन में प्रचलित अनेको पारंपरिक लोक खेलों की विस्तृत सचित्र संपूर्ण जानकारियों को एक किताब में लिखकर संग्रहित करने का अतिमहत्वपूर्ण कार्य बखूबी किया है। इस अवसर पर लोक खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी शिव चंद्राकर, परमेश्वर कोसे, यकीश बंछोर, जयंत साहू, नारायण सिंह वर्मा, मितलेश निषाद, शैलेंद्र वर्मा व जितेंद्र साहू उपस्थित थे।