चमारी ने रचा इतिहास, एशिया कप में शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी
दाम्बुला। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने सोमवार को मलेशिया के खिलाफ महिला एशिया कप के मुकाबले में इतिहास रच दिया। अट्टापट्टू टी20 प्रारूप में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अट्टापट्टू के शानदार शतक की मदद से मलेशिया के खिलाफ दमदार स्कोर बनाया। अट्टापट्टू ने इस दौरान 69 गेंदों पर नाबाद 119 रनों की पारी खेली। अट्टापट्टू के बल्ले से 14 चौके और सात छक्के निकले। श्रीलंका ने ग्रुप-बी के इस मैच में मलेशिया को 144 रनों के बड़े अंतर से हराया। श्रीलंका की अट्टापट्टू ने हर्षिता समरविक्रमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई। फिर उन्होंने अनुष्का संजीवनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। अट्टापट्टू ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। श्रीलंका की पारी के अंतिम ओवर में अट्टापट्टू ने 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।